चरखी दादरी 16 मई,2021 दादरी के एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पटवारी एवं ग्राम सचिवों के माध्यम से बीमार लोगों के सर्वे के साथ-साथ किट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही पिछले लगभग 2 महीनों के दौरान गांव में हुई मृत्यु का आंकड़ा भी इकट्ठा किया जा रहा है। अभी तक होम आइसोलेशन में रह रहे 400 से भी अधिक मरीजों को किट उपलब्ध करवा दी गई है। पटवारी व ग्राम सचिवों के माध्यम से चिन्हित किए गए बीमार लोगों का रैपिड टेस्ट भी करवाया जा रहा है।
घर-घर जाकर कर रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच
बाढ़डा के एसडीएम शंभू राठी ने बताया कि उपमंडल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गांव में आईसोलेशन सेंटर बना दिए गए हैं। घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच का कार्य किया जा रहा है और बीमार मिलने पर संबंधित व्यक्ति का टेस्ट भी करवाया जा रहा है। उपमंडल में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हैं।
आक्सीजन की जिला में कोई कमी नहीं
नगराधीश अमित मान ने बताया कि 30 खराब ऑक्सीजन सिलेंडरों को आज ठीक कर लिया जाएगा। जिला के प्राइवेट अस्पतालों में प्रयोग नहीं हो रहे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भी जिला प्रशासन ने ले लिए हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई जिला के कोटे के अनुसार मिल रही है और फिलहाल जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।