डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों से सरकारी कॉलेज दानेवाला के लिए 2.86 करोड़ रूपए जारी

चंडीगढ़, 12 अगस्त :-  

पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में बेहतर शिक्षा का माहौल पैदा करके शिक्षा के प्रसार के लिए यत्नशील है। इन कोशिशों के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा मलोट विधान सभा क्षेत्र के अधीन आने वाले सरकारी कॉलेज दानेवाल के लिए कॉलेज की माँग अनुसार पंजाब सरकार के वित्त विभाग से 2.86 करोड़ रुपए जारी करवाए हैं।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस अनुदान के जारी होने से कॉलेज की काफी समय से लटकती आ रही माँगों को पूरा करना आसान हो जाएगा और विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस राशि से कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी सभी सुविधाएं, इसके अलावा पुस्तकालय का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राप्त राशि से विशेष रूप से ई-पुस्तकालय भी स्थापित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी इन्टरनेट की सुविधाओं का प्रयोग करते हुए शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी हासिल कर सकें।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाना है, जिससे पंजाब निवासी बढिय़ा शिक्षा हासिल करते हुए तंदुरुस्त जीवन जी सकें।

 

Spread the love