एमसीएम में फाइनेंसियल मार्केट्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

Mehr Chand Mahajan DAV College for Women(3)
एमसीएम में फाइनेंसियल मार्केट्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 
चंडीगढ़, 16 फरवरी 2024
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग ने वित्तीय बाजारों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट्स और आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं सुश्री श्वेता कम्मा ने विद्यार्थियों को निवेश के महत्व और निवेश के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। डीमैट खाते और ट्रेडिंग खाते की तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ विद्यार्थियों को निवेश की प्रक्रिया भी स्पष्ट रूप से समझाई गई। सुश्री श्वेता ने विद्यार्थियों को स्टॉक, ऋण, म्यूचुअल फंड जैसे विभिन्न प्रकार के निवेश के तरीकों और उनमें निवेश की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यार्थियों को निवेश के लिए क्या उचित है, क्या अनुचित है के विषय में भी बताया और वित्तीय बाजारों में शिकायत निवारण से संबंधित जानकारी भी उनके साथ साझा की । कार्यशाला के दौरान प्रमुख वक्ता ने वित्तीय बाजारों में प्रचलित कैरियर भूमिकाओं की विविधता पर जोर दिया और वित्तीय बाजारों में कैरियर विकास के उपलब्ध संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया । यह कार्यशाला उन 67 प्रतिभागियों के लिए फायदेमंद साबित हुई जो वित्तीय बाजारों की विभिन्न बारीकियों और व्यावहारिक पहलुओं को समझने में सक्षम थे।
प्राचार्या  डॉ. निशा भार्गव ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वित्तीय बाजारों में निवेश की व्यावहारिक उपयोगिता पर जोर दिया और यह भी उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला द्वारा प्रतिभागियों ने निवेश की प्रक्रिया और उससे जुड़े पहलुओं की गहरी समझ प्राप्त की होगी।