20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से हरियाणा 10 फीसदी प्राप्त करेगा : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च

चंडीगढ़, 29 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से हम 10 फीसदी प्राप्त करेंगे। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आज राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन गु्रप की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में देश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसमें हरियाणा के लिए 3900 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस फण्ड का उपयोग करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र योजनाएं बनाकर भेजनी होंगी। इसी प्रकार, अन्य विभागों को भी छोटे-छोटे गु्रप बनाकर योजनाएं प्राथमिकता आधार पर तैयार करनी होंगी। तभी हम आत्मनिर्भर भारत का लाभ ले सकते हैं।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इसी के अनुरूप योजनाएं तैयार की जाएंगी। इस कार्य को सभी अधिकारी प्राथमिकता देंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर व मुख्यमंत्री की उप-प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के.सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Spread the love