चंडीगढ़, 3 अक्तूबर 2021
पंजाब में आज धान की खरीद के पहले दिन सरकारी एजेंसियों की तरफ से 23463.63 मिट्रिक टन धान की ख़रीद की गई है।
और पढ़े :-यूएलबी के फ्रंट लाइन वर्करों के लिए आयोजित होगा विशेष वैक्सीन अभियान-स्वा
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशू ने बताया कि खरीद के पहले दिन राज्य की मंडियों में 23463.63
मीट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियों की तरफ से और 334 मिट्रिक टन मिलरों की तरफ से खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में खरीद के पहले दिन 53516 मिट्रिक टन धान की आमद हुई है।
खाद्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह धान को सुखाकर ही मंडियों में ले कर आएं।