24 तक बंद रहेगी टिक्कर-समराला सडक़

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

हमीरपुर 17 अगस्त 2021 सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते टिक्कर-समराला सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 अगस्त तक बंद कर दी गई है।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए टिक्कर-समराला सडक़ पर यातायात 24 अगस्त तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक टिक्कर-ताल या कोहली-समराला चौक-ताल सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।

Spread the love