फाजिल्का 27 जनवरी 2025
पंजाब सरकार के निर्देशों पर और डा. लहिंबर राम सिविल सर्जन फाजिलका के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग फाजिलका के मास मीडिया विंग ने अन्य कर्मचारियों के सहयोग से गैर संचारी रोगों, फरिस्ते योजना, टीबी मुक्त भारत और आभा के बारे में जागरूकता के लिए झांकियां निकालीं। इस झांकी में विनोद खुराना, दिवेश कुमार, हरमीत सिंह, विक्की, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (महिला), रमेश कुमार और मास मीडिया विंग से सुनील ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. लहिंबर राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार लोगों तक और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कई तरह की पहल कर रही है.
पंजाब सरकार कैंसर, रक्तचाप, मधुमेह, स्ट्रोक, हृदय रोग और अन्य गैर-संचारी रोगों की शीघ्र पहचान और शीघ्र उपचार के उद्देश्य से 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों पर मुफ्त जांच प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के माध्यम से कैंसर रोगियों के लिए डेढ़ लाख रुपये की कैशलेस सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने @जन-जन का रहे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान@100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान शुरू किया है। यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, शाम को बुखार हो, वजन कम हो रहा हो तो सरकारी अस्पतालों में बलगम की जांच नि:शुल्क कराएं। सरकार द्वारा शुरू की गई फ़रिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएं, फ़रिश्ते कहें और 2000 रुपये का इनाम पाएं।
सिविल सर्जन फाजिलाका ने जिलावासियों से अपील की है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग साल में कम से कम एक बार अपना रूटीन टेस्ट जरूर करवाएं और अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर गैर संचारी रोगों से बचें। अपने दैनिक जीवन में घी, तेल, आटा, चीनी, तंबाकू और शराब से बचें और घर का बना संतुलित भोजन और फल और सब्जियां ही खाएं। रोजाना योग करें, टहलें और ध्यान करें। संबंधित गांवों और कस्बों में आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।
अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने और उन्हें कभी भी, कहीं भी देखने के लिए एक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) बनाएं।