हरियाणा 112 ‘‘से जुड़े बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मी सम्मानित’’

‘Haryana 112’
हरियाणा 112 ‘‘से जुड़े बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मी सम्मानित’’

चंडीगढ़, 13 दिसम्बर 2021

अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरशिंद्र सिंह चावला ने सोमवार को पंचकूला स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में ‘हरियाणा 112‘ परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 28 कर्मियों को सम्मानित किया।

और पढ़ें :-हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता सफलता की कुंजी है।

उन्होंने 112 की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के सक्त्रिय सहयोग से यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागरिकों को समर्पित की गई है। इसकी शुरूआत के बाद, एकल आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम संभव समय में पुलिस सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए ‘डायल 112‘ की टीम सहित ईआरवी पर तैनात कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।

इन्हे मिला सम्मान

 बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (पुलिस)

  1. एचसी नीरज कुमार (अक्टूबर)
  2. एचसी अरविंद कुमार (नवंबर)

 बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (अग्नि एवं स्वास्थ्य)

  1. दीपक जोशी (अग्निशमन विभाग-नवंबर)
  2. अजय कुमार (स्वास्थ्य विभाग- नवंबर)

 कम्युनिकेशन ऑफिसर (सीओ और एससीओ)

  1. रजनी सीओ-अक्टूबर।
  2. शारदा डबला सीओ-अक्टूबर
  3. रचना एससीओ-अक्टूबर
  4. आरती रंगा, सीओ-नवंबर
  5. नेहा तिवारी, सीओ-नवंबर
  6. सुमन रंगा एससीओ-नवंबर

 सर्वश्रेष्ठ ईआरवी

फरीदाबाद (ईआरवी नंबर एचआर 99 0188 ‘ए’)

  1. ईएसआई महेंद्र
  2. सीटी विक्त्रम
  3. सीटी विजय

सोनीपत (ईआरवी नंबर एचआर 99 0654 ‘बी’)

  1. ईएसआई श्याम सिंह
  2. सीटी विशाल काजल
  3. सीटी सुनील कुमार

करनाल (ईआरवी नंबर एचआर 99 0437 ‘बी’)

  1. ईएसआई राजपाल सिंह
  2. सीटी पवन कुमार
  3. ईएचसी जीत राम

गुरुग्राम (ईआरवी नंबर एचआर 99 0301)

  1. ईएचसी सुरेंदर
  2. सीटी योगेश
  3. सीटी नवीन

रोहतक (ईआरवी नंबर एचआर 99 0597)

  1. ईएएसआई जसबीर
  2. एसपीओ राजपाल
  3. ईएचसी सुनील

मेवात/नूह (ईआरवी नंबर एचआर 99 0477)

  1. ईएएसआई जेलदार
  2. सीटी जफरू
  3. एसपीओ दिगंबर