29 केंद्रों पर 18 प्लस नागरिकों का होगा कोविड टीकाकरण

COVID VAC
COVID-19 UPDATE
29 केंद्रों पर 18 प्लस नागरिकों का होगा कोविड टीकाकरण
ऊना, 28 जुलाई  2021  जिला में वीरवार 29 जुलाई को 29 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत सीएचसी हरोली, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत एचएससी टक्का, पीएचसी बसाल, पीएचसी चलोला, पीएचसी देहलां व आरएच ऊना, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सतसंग घर अंब, राधा स्वामी सतसंग घर दियाड़ा, राधा स्वामी सतसंग घर जबेहड़ सरोई, जीपी धर्मसाला महंतां, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत एचएससी बल्ह, एचएससी बौल, एचएससी बुडवार, एचएससी तलाई, एचएससी बीहडू, एचएससी कियारियां, एचएससी धुंदला, एचएससी जरोला, एचएससी चराड़ा, एचएससी जसाणा, एचएससी जोल, एचएससी बडूही, एचएससी कोडरा, एचएससी धनेत और स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राधा स्वामी सतसंग घर गगरेट, डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक, रावमापा भंजाल, रावमापा डंगोह व पीएचसी मरवाड़ी में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
Spread the love