4 सितंबर को 59 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

4 सितंबर को 59 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 3 सितंबर 2021 सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को 59 केन्द्रों पर 18 प्लस श्रेणी के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी घंडावल, एचएससी कुरियाला, एचएससी रैंसरी रविदास मंदिर, एचएससी लम्लैहड़ी, एचएससी चताड़ा, एचएससी जलग्रां, एचएससी रामपुर, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना (मलाहत रोड), राधा स्वामी सत्संग घर अंब, राधा स्वामी सत्संग घर जोबार, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुरु, पीएचसी धर्मशाला महतां, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी चाहबाग, एचएससी गंगोटी, एचएससी चोबार, एचएससी लोहारा, एचएससी टकारला, एचएससी नलोह, सीएच बंगाणा, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी चुगाठ, एचएससी तनोह, एचएससी धनेत, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, एचएससी गुगलैहड़, एचएससी मावा सिंधियां, एचएससी घनारी, एचएससी बवेहड़, ल्यूमिनेस यूनिट 4, सीएच हरोली, पीएचसी पंजावर, सीएचसी दुलेहड़, पीएचसी बढेड़ा राजपूतां, सीएचसी कुगड़त, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, पीएचसी कुठारबीत, एचएससी पूबोबाल, एचएससी छेत्रां, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी भदौड़ी, पीएचसी खड्ड, एचएससी सिंगां, एचएससी बाथू, एचएससी सैंसोवाल, एचएससी पोलियांबीत व एचएससी गोंदपुर बुल्ला में 18 प्लस लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Spread the love