चरखी दादरी, 8 मई2021 दादरी के उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल ने कहा है कि कोरोनो वायरस द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बीच जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य और सहायता हमारा अहम फर्ज है। प्रशासन थोड़ा सा भी कहीं जनता के काम आ रहा है तो उस पर उपायुक्त ने खुशी जताई है और साथ ही आम लोगों से सावधान व सचेत होकर दूसरी लहर का सामना करने की अपील की है।
उपायुक्त ने आज कहा कि आम जनता की सेवा करना प्रशासन का परम कत्र्तव्य है और इस दिशा में कोरोना पीडि़तों की मदद करने के लिए पूरी तरह से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी के नागरिकों की भलाई हमारी प्राथमिक चिंता है और इस भलाई में कोरोनोवायरस का मुकाबला करने के लिए आपका सहयोग मांगा जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए इस जंग में जिला प्रशासन का साथ दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में तालाबंदी कर दी है और लोगों की गैर-जरूरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। स्कूल, कॉलेज, गैर-जरूरी दुकानें, रेस्तरां आदि बंद कर दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मैं आपसे अपने घरों में रहने की अपील करूंगा, जब तक कि यह चिकित्सा आपातकाल समाप्त न हो। सभी नागरिक दूसरों को भी घर पर रहने के लिए राजी करें।
उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और स्क्रीनिंग टीम लगातार गांवों में आ रही है। सभी संदिग्ध मामलों का कोविड के लिए परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण की रिपोर्ट आने तक मरीज खुद को अलग रखे। अगर किसी के कोविड लक्षण हैं तो घबराना नहीं है। लेकिन सावधानी बरतें और घर पर पूरा आराम करें। आपातकालीन सेवा के लिए 108 नंबर व एम्बुलेंस के लिए नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वातावरण और स्थिति है और आम नागरिक इसमें धैर्य और सक्रिय सहयोग के लिए तैयार रहे। उपायुक्त ने कहा कि वह स्वयं उनके पास आ रहे सवालों का जवाब एक-एक आदमी को सोशल मीडिया या फोन पर दे रहे हैं।
राजेश जोगपाल ने कहा कि मास्क पहनने, घर पर रहने, सामाजिक रूप से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और हाथ की स्वच्छता का अभ्यास करने में लोगों का सहयोग संक्रमण की इस श्रृंखला को ही नहीं तोड़ेगा, बल्कि चरखी दादरी में कीमती जीवन को भी बचाए रखेगा। उन्होंने कहा कि मैं आपसे चरखी दादरी के अपने परिवार, मित्र और साथी मनुष्यों की रक्षा करने की अपील करता हूं। महामारी का दौर चल रहा है। इस दौर में हम सब मिलकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हुए आपसी मेलजोल से महामारी को हरा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की वजह से कोरोना महामारी ने देश के गांवों मे रहने वाले 70 प्रतिशत आबादी को अपनी चपेट में ले लिया है। गांवों के लोग बहुत ही मासूम व सरल स्वभाव से आपस में एक दूसरे की सहायता लेने और देने के लिये मिलजुल कर रहते है। एक गांववासी संक्रमित होता है तो समस्त गांववासियों को संक्रमित होने में देर नहीं लगती। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के बारे में पहले भय और भ्रम से दूर हटकर सभी नियमों का पालन करें, टेस्ट करवायें व वैक्सीन लगवायें। सभी डॉक्टर, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ, संपूर्ण स्वास्थ्य टीमों, सरकार और निजी क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए उपायुक्त ने सहयोगी टीमों का आभार जताया है।