राज्य में खरीद के 18वें दिन 488382.492 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद – आशु

BHARAT BHUSHAN ASHU
BHARAT BHUSHAN ASHU

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर:

 

पंजाब में आज धान की खरीद के 18वें दिन सरकारी एजेंसियों की तरफ से 486951.492 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।

 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि राज्य की सरकारी एजेंसियों की तरफ से 4591761.349 मीट्रिक टन धान की फ़सल और 34514 मीट्रिक टन मिलरज़ की तरफ से खरीदी गयी है।

और पढ़ें :-उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के निर्देशों पर लखबीर सिंह की बहन द्वारा लगाए गए दोषों की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन

उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में अब तक कुल 4810011 मीट्रिक टन धान की आमद हुई जिसमें से 4626275.349 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

 

उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से किसानों के 5795.54 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।

 

——————

 

 

 

 

 

Spread the love