5जी मोबाईल टावरों से कोरोना संक्रमण फैलने की खबरें निराधार:डीसी

SDM

अम्बाला, 17 मई,2021  उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने 5जी मोबाईल टावरों से कोरोना संक्रमण फैलने की खबर झूठी है और लोगों को गुमराह करने के लिए यह अफवाह फैलाई जा रही हैं। कोविड संक्रमण के फैलने का 5जी टावरों से कोई तालुक्क नहीं हैं।
दूरसंचार विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई गुमराह करने वाली खबरें चल रही हैं कि 5जी मोबाईल टावरों के परीक्षण के कारण कोरोना की दूसरी लहर आई हैं। लोगों से अपील है कि वे इस तरह की झूठी खबरों से गुमराह न हों और न ही ऐसी कोई अफवाह फैलाएं। कोविड और 5जी तकनीक के संबंधों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लोग यह भी जान लें कि भारत में अभी कहीं भी 5जी नेटवर्क का परीक्षण नहीं किया जा रहा हैं। लिहाजा इस तरह के दावे बेबुनियाद और झूठे हैं। मोबाईल टावरों से निकलने वाली नॉन-आयोनाइजिंग रेडियो फ्रिक्वेंसी की बहुत कम क्षमता होती है और यह मनुष्यों समेत किसी भी जीव को नुकसान पहुंचाने में सक्षम नहीं होती हैं।

Spread the love