51 दिव्यांगों ने लगवाई वैक्सीन

गांव घिकाड़ा में कैंप का आयोजन किया
45 वर्ष व इससे अधिक आयु के आए दिव्यांग
चरखी दादरी, 28 मई 2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशानुसार आज गांव घिकाड़ा में दिव्यांगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का कैंप आयोजित किया गया। इसमें 51 दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई।
दादरी के ने आज गांव घिकाड़ा में जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगों के लिए आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दादरी जिला में 961 दिव्यांग व्यक्ति हैं। इनमें से दो सौ दिव्यांग पहले ही कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा चुके हैं। दिव्यांगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहीं भटकना ना पड़े, इसलिए इनकी सुविधा के लिए ग्रामस्तर पर कैंप लगवाए जाने का निर्णय लिया गया है। आज मानकावास पीएचसी के तत्वावधान में यह कैंप लगाया गया। इसमें शाम तक 51 दिव्यांगों को कोरोना से जान की रक्षा के लिए वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप में दिव्यांगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप में मानकावास पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दीं। एसडीएम ने बताया कि भविष्य में इस तरह के और भी शिविर लगवाए जाएंगे। आज का यह कैंप केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए था। वैक्सीन का नया स्टॉक आने के बाद 18 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगों को टीकाकरण शिविर में बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दादरी जिला में आज कुल 1497 नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।
Spread the love