राज्य में खरीद के 17वें दिन 625483 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद

es of wheat through various procurement agencies on MSP


चंडीगढ़, 26 अप्रैलः
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 17वें दिन 625483 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों की तरफ से 624974 मीट्रिक टन और आढ़तियों की तरफ से 509 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 624974 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की गयी है जिसमें से पनग्रेन की तरफ से 129579 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 151875 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 134578 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोरर्पोशन की तरफ से 108304 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 61557 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी जा चुकी है।
इसके इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिये 39081 मीट्रिक टन गेहूँ भी खरीदी गई है।
प्रवक्ता ने बताया 17वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 9043304 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।

Spread the love