राज्य में खरीद के 12वें दिन 650135 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खऱीद

Haryana Government today procured 1.89 lakh tonnes of wheat on MSP

चंडीगढ़, 26 अप्रैल:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 12वें दिन 650135 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों द्वारा 647026 मीट्रिक टन और आढ़तियों की तरफ से 3109 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 647026 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की गई है जिसमें से पनग्रेन द्वारा 130076 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 155192 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 157803 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोरर्पोशन की तरफ से 88842 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 75166 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी जा चुकी है।
इसके अलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 39946 मीट्रिक टन गेहूँ भी खऱीदी गई है।
प्रवक्ता ने बताया 12वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 4836785 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि आज 5 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की ढुलाई भी खरीद एजेंसियों की तरफ से की गई।