राज्य में 27 अक्तूबर को कुल 676252.21 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद – आशु

BHARAT BHUSHAN ASHU
BHARAT BHUSHAN ASHU
चंडीगढ़, 27 अक्तूबरः
पंजाब में 27 अक्तूबर को सरकारी एजेंसियों द्वारा कुल 676252.21 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि राज्य की सरकारी एजेंसियों द्वारा अब तक कुल 8703871.60 मीट्रिक टन धान की फ़सल और 44883 मीट्रिक टन मिलर्ज़ द्वारा खरीदी गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में अब तक कुल 8989819.392 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसमें से 8748754.6035 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के 13355.71 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।
Spread the love