राज्य में खरीद के दसवें दिन 710323 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खऱीद

चंडीगढ़, 24 अप्रैल:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के दसवें दिन 710323 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिस में से सरकारी एजेंसियों की तरफ से 708985 और आढतियों की तरफ से 1385 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 708985 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियाँे द्वारा की गइी है जिसमें से पनग्रेन की तरफ से 156305 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 162346 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 161164 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम की तरफ से 98598 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 78902 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी जा चुकी है।
इसके अलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 51669 मीट्रिक टन गेहूँ भी खऱीदी गई है।
प्रवक्ता ने बताया दसवें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 3507431 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।