चंडीगढ़, 26 अक्तूबरः-
पंजाब में 26 अक्तूबर को सरकारी एजेंसियों द्वारा कुल 732999.0045 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि राज्य की सरकारी एजेंसियों द्वारा अब तक कुल 8029056.3885 मीट्रिक टन धान की फ़सल और 43446 मीट्रिक टन मिलर्ज़ द्वारा खरीदी गयी है।
और पढ़ें :-ओ.पी. सोनी ने शहीद किसान की बेटी समेत 30 स्टाफ नर्सों को सौंपे नियुक्ति पत्र
उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में अब तक कुल 8309780.634 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसमें से 8072502.3885 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के 11993.99 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।