पंजाब सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये की लागत से बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब रोड को अपग्रेड करने को मंजूरी
मोहाली, 3 सितंबर 2021 श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों को फल मिला है। पंजाब सरकार द्वारा करीब 38 किलोमीटर लंबी बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क को अपग्रेड करने हेतु लगभग 40 करोड़ रुपये के फंडों की मंजूरी दी गई है।
यहां जारी एक बयान में, सांसद मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि न सिर्फ क्षेत्र से संबंधित लोगों, बल्कि यहां से सफर करने वाले हजारों की संख्या में यात्रियों के हितों को मुख्य रखते हुए यह एक बड़ा कार्य है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क श्री हरमंदिर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब को आपस में जोड़ती है। इस तरह माता नैना देवी, हिमाचल प्रदेश में माथा टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सड़क काफी अहम है। जिसे लेकर उन्होंने लोकसभा में जोरदार आवाज बुलंद करते हुए, इस सड़क का मुद्दा उठाया था और आखिरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने लोगों की लंबे समय से चलती आ रही मांग को पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड द्वारा सड़क को अपग्रेड करने हेतु करीब 40 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है और इस संबंधी कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।