लोगों को लूट रहे घातक बिजली समझौते, सरकारी खजाने को हो रहा नुकसान: हरपाल सिंह चीमा
मिलीभगत के चलते, बादल सरकार में हुए गलत समझौतों के खिलाफ कैप्टन ने कभी नहीं की कार्रवाई
चंडीगढ़,7 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मंगलवार को घातक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को रद्द करने में विफल रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन किया तथा उनका पुतला फूंका। पार्टी के अनुसार इन समझौतों की आड़ में सरकार न केवल प्रदेश की जनता को लूट रही है बल्कि सरकारी खजाने की नुकसान पहुंचा रही है।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटियाला, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, अमृतसर, रोपड़ और गुरदासपुर सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने वादे पर खरे नहीं उतरने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आप के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस निजी बिजली कंपनियों के साथ हुए घातक बिजली खरीद समझौतों को रद्द करने से भाग रही है। साथ ही इन समझौतों को रद्द करने का झांसा देकर जनता को गुमराह करने करने की कोशिश कर रही है।
“कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले श्री गुटका साहिब की शपथ लेकर वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के साथ ही बादलों द्वारा किए गए गलत बिजली सौदों को रद्द किया जाएगा और पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी। लेकिन अपने वादों से मुकर कर उन्होंने लोगों को धोखा दिया है।”
कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बिजली खरीद समझौतों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने का वादा करने वाले कैप्टन, सत्ता में आने के बाद बादलों द्वारा शुरू किए गए बिजली माफिया का समर्थन कर रहे हैं। बादलों के साथ उनकी मिलीभगत के चलते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादल सरकार के दौरान हुए गलत बिजली समझौतों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की।
चीमा ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने निजी फायदे के लिए पंजाब के हितों को निजी बिजली कंपनियों के हाथों उसी तरह बेचा है जैसे शिअद-भाजपा सरकार ने बेचा था।
आप नेता ने आगे सवाल करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि बादल शासन से कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासन तक निजी बिजली माफिया द्वारा सरकारी खजाने और लोगों की जेब से लूटे गए हजारों करोड़ रुपये का हिसाब कौन देगा? चीमा ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ कांग्रेस इस मुद्दे पर गंभीर होती तो वह आप द्वारा लाए गए प्राइवेट मेंबर बिल को स्वीकार करती।
चीमा ने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन घातक बिजली समझौतों को रद्द किया जाएगा तथा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पंजाब से निजी बिजली माफिया का सफाया किया जाएगा।