पहली की तरह जारी है ड्रग माफिया का कहर: मीत हेयर

HC rap to Punjab govt over sale of illicit liquor has exposed Captain: Meet Hayer

नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों के खिलाफ आप की यूथ विंग ने सरकार को दी चेतावनी
नशे से हो रही मौतों पर चुप्पी साधने पर की कैप्टन और मनप्रीत बादल की निंदा
चंडीगढ़,8 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण लगातार हो रही मौतों के मामले को बेहद चिंताजनक बताते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ राज्य स्तरीय प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पार्टी मुख्यालय से बुधवार को जारी बयान में पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष और विधायक मीत हेयर ने कहा कि राज्य में नशा माफिया का बोलबाला है। नशे की आदत के कारण माताओं और बहनों को अकेले और बिलखता छोड़कर घरों के चिराग बुझ रहे हैं। लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है। जिस से यह साबित होता है कि पिछली बादल सरकार की तरह मौजूदा कांग्रेसी भी ड्रग माफिया के साथ मिले हुए हैं, ड्रग ओवरडोज से मरने वाले युवक उनके एजेंडे में शामिल नहीं हैं। नशे के ओवरडोज से हुई मौतों और अखबारों की सुर्खियों पर कांग्रेसियों की चुप्पी सत्ताधारी पार्टी को दोषी साबित करती है।
मीत हेयर ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत कांग्रेस के सभी विधायकों और नेताओं से जवाब मांगते हुए पूछा कि बठिंडा क्षेत्र में पिछले 15-20 दिनों से नशे की ओवरडोज से हुई मौतों पर उन्होंने अब तक मुंह क्यों नहीं खोला? इसी तरह चार हफ्ते में बठिंडा से नशे को खत्म करने का दावा करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह बठिंडा के बारे में एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं, जो अब सिंथेटिक नशे की राजधानी बनता जा रहा है।
मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब में बादल द्वारा शुरू किए गए नशे के कारोबार का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब को हाथ में लेकर शपथ लेने के बाद भी अब तक बादल द्वारा शुरू किए गए माफिया को न तो रोका और न ही नशीले पदार्थों के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने का प्रयास किया है।
मीत के मुताबिक आरोप सिर्फ आप ही नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक और मंत्री भी लगा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी परवाह नहीं है। अंत में अपनी चेतावनी को दोहराते हुए विधायक मीत हेयर ने कहा कि पंजाब में नशे से होने वाली मौतों, कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुप्पी और सरकार की ओर से कोई ठोस कदम न उठाने के विरोध में आम आदमी पार्टी की यूथ विंग आने वाले दिनों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर का घेराव करेगी।

Spread the love