शिक्षक ही किसी देश की नींव को रखने में अहम् भूमिका निभाता है : कुलपति प्रोफेसर समर सिं

chaudhary smar singh VC

चंडीगढ़, 5 सितम्बर- शिक्षक किसी भी देश की रीढ़ होता है। शिक्षक ही किसी देश की नींव को रखने में अहम् भूमिका निभाता है। इसलिए देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, जो शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, पर प्रत्येक शिक्षक को उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सम्मान में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए ।

प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही ऊंचा होता है। इसलिए शिक्षक को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम् योगदान देना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते संकट के समय भी उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को ऑनलाइन माध्यम से निर्बाध गति से जारी रखा। साथ ही गुणवत्ता में भी किसी प्रकार कमी नहीं आने दी।

प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि हमें अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करना चाहिए जिनकी बदौलत आज हम इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। शिक्षकों को प्रतिदिन हो रहे शैक्षणिक व वैश्विक बदलावों के साथ नवीनतम तकनीकों को अपनाना होगा ताकि विद्यार्थियों को मौजूदा परिवेश में बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए एक शिक्षक को अत्यंत गंभीर होना चाहिए और विद्यार्थियों को ऐसे गुणों से ओत-प्रोत करना चाहिए जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

Spread the love