चंडीगढ़, 5 सितंबर- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस अधिकारी और पांच एचसीएस अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
नगर निगम, गुरुग्राम के आयुक्त और श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा है।
एचसीएस अधिकारियों में यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर की सचिव श्रीमती रंजीत कौर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पंचकूला सुश्री रिचा को नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक), बडख़ल श्री पंकज कुमार को हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह कार्यभार पहले श्री सतीश कुमार सिंगला के पास था।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक), खरखौदा सुश्री श्वेता सुहाग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के संपदा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इससे पूर्व यह कार्यभार सुश्री गायत्री अहलावत के पास था।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कैथल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी श्री संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कलायत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार पहले श्री रिगन कुमार के पास था।