चंडीगढ़ 11 सितम्बर 2021
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के महिला विकास प्रकोष्ठ ने ललित कला विभाग के सहयोग से समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता की थीम ‘से नो टू ड्रग्स’ थी। प्रतियोगिता में देश भर से 92 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी विचारोत्तेजक रचनात्मक प्रविष्टियों के माध्यम से, प्रतिभागियों ने नशीले पदार्थो के सेवन को छोड़ कर जीवन को चुनने का संदेश दिया और नशे के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। पहले तीन विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने नशे के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए यह जरूरी है कि युवाओं को जीवन के प्रति स्वस्थ और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए और जो अपने रास्ते से भटक गए हैं उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाए।
पुरस्कार विजेता की सूची :
प्रथम स्थान : ख्वाइश (एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़)
द्वितीय स्थान : प्रीति (पीयू, चंडीगढ़)
तृतीय स्थान : कृतिका (एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़)
सांत्वना पुरस्कार : रूपिंदर कौर (केएमवी, जालंधर) और गुंतज (एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़)