-“आप” शुरू से किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी: राघव चड्ढा
-मोदी नींद से जागें और काले कानून वापस लें: कुलतार सिंह संधवां
चंडीगढ़, 25 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने किसानों द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए ऐलान किया कि आप नेता और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे और प्रतीक के बिना किसानों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय से जारी एक संयुक्त बयान में “आप” के पंजाब मामलों के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा और पंजाब के विधायक व किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि “काले कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लिए घातक हैं इसलिए उनका रद्द होना बेहद जरूरी है।”
और पढ़ें :-दो महीने से अधिक समय से खाली पड़े पीपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति न होने से पंजाब का युवा हताश: मीत हेयर
आप नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज लगभग एक साल पूरा हो गया है और इस आंदोलन में अब तक 700 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। बावजूद इसके केंद्र की तानाशाह सरकार किसानों की मांगें सुनने के लिए तैयार नहीं है। आप नेताओं ने नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बेशर्म सरकार ने चुप्पी साध रखी है और अपनी अंतरात्मा की आवाज को मार डाला है।”
आप नेताओं ने कहा कि “आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों की जायज मांगों के साथ खड़ी रही है और किसानों के इस संघर्ष में सेवादार बनकर उनकी सेवा करती रही है। किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद के आह्वान पर बोलते हुए नेताओं ने कहा कि किसान देश की शान हैं और उनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और तीनो काले कानूनों को वापस लेना चाहिए ताकि वे वापस अपने घर लौट सकें।