तीन जिलों में 13 और अनधिकृत निजी बसें की गईं ज़ब्त

परिवहन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए टैक्स ना भरने वाले निजी बस ऑपरेटरों पर कसा शिकंजा: राजा वडि़ंग
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर:
परिवहन विभाग द्वारा आज फरीदकोट, लुधियाना और पटियाला जिलों में 13 और अनधिकृत निजी बसें ज़ब्त की गई हैं।
परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग के आदेशों की पालना करते हुए आज परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर न्यू दीप की 5 बसें और ऑर्बिट, ट्रैवल प्वाइंट, आर.एस. यादव, लिबड़ा, नागपाल, डब्बवाली, गुरू नानक और नॉरदन की एक-एक बस को ज़ब्त कर लिया गया है।
इस दौरान परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा कि यह चैकिंग मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक गैर-कानूनी ढंग से चलने वाली हरेक बस सडक़ों से उतर नहीं जाती। उन्होंने कहा कि राज्य के परिवहन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए ही टैक्स चोरी करने वाले निजी बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने के सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं।
मंत्री ने टैक्स चोरी करने वाले निजी बस ऑपरेटरों को सचेत किया कि वह अपना बनता टैक्स जल्द से जल्द भर दें और वाहन के कागज़ात पूरे कर लें, उन्होंने कहा कि किसी भी टैक्स चोर को बख्शा नहीं जाएगा।
Spread the love