ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी की तरफ से ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप 27 को

NEWS MAKHANI
सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी की तरफ से लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील

जालंधर, 19 अक्तूबर 2021

राष्ट्रीय कानूनी सेवाए अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाए अथारटी के निर्देशों अनुसार ज़िला और सैसनज़ जज -कम चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी, जालंधर रुपिन्दरजीत चहल के नेतृतव में आज़ादी के 75 वे साल को समर्पित’आज़ादी का अमृत महाउत्सव’के अंतर्गत 14 नवंबर 2021 तक पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोगराम करवाए जा रहे है ।

और पढ़ो :-गांव मुहार जमशेर में लगाया गया मेडिकल कैम्प

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सी.जे.ऐम .कम – सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी जालंधर डा. गगनदीप कौर ने बताया कि इस सम्बन्ध में ज़िला स्तरीय लीगल एड कैंप तारीख़ 27.10.2021 को लायलपुर खालसा कालेज, जालंधर में लगाया जायेगा, जिस में ज़िला जालंधर के विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार, रैड्ड क्रास, ज़िला विकास और पंचायत विभाग, सहायक लेबर कमिश्नर दफ़्तर, ज़िला लींड बैंक के दफ़्तर, बाग़बानी विभाग, ज़िला बाल सुरक्षा विभाग, ज़िला परिषद दफ़्तर और स्वास्थ्य विभाग आदि की तरफ से चलाईं जा रही योजनाओं जैसे बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, अंगहीणता पैंशन, स्मार्ट राशन कार्ड, रोज़गार, असंगठित सैक्टर में काम करने वाले कामगार के कार्डों, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विभागों की स्कीमों के लाभपातरी मौके पर ही लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त दफ़्तरों के अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में अपने स्टाफ की डियूटी इस कैंप में लगाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने आम जनता को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच करने की अपील की।

Spread the love