हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बुधवार को राजभवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया

चण्डीगढ़ 20 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बुधवार को राजभवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और लोगों के सुख, समृद्धि व शान्ति की कामना की है। इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री विजय संापला ने भी महर्षि वाल्मीकी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और याद किया।

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी आदि कवि यानि पहले कवि थे, जिन्होंने रामायण महाकाव्य की रचना की। महर्षि वाल्मीकि जी ने धार्मिक ग्रंथ रामायण की रचना कर भारतीय संस्कृति की आधारशिला रखी। उन्होनंे कहा कि हम सभी ने रामायण के आदर्शो से सच्चाई और मर्यादा को निभाने का प्रण लेना चाहिए ताकि हम मर्यादा पुरूषोतम श्री राम के बताए रास्ते पर चलें ।

और पढ़ें :-नवीनतम प्रोद्योगिक का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जरूरतमन्द हर व्यक्ति तक पहुॅंच बनाएॅं ताकि सबको बेहतर सेवाओं का लाभ मिलें

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण में समानता, समरसता और सदभाव का संदेश दिया है। वर्तमान में भी रामायण की प्रासंगिकता को देखते हुए हम सभी देश व समाज की मजबूती के लिए काम करें ताकि देश में समानता, सद्भाव व भाईचारा मजबूत हो और भारतवर्ष को विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त हो।

कैप्शन-1 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय महर्षि वाल्मीकी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए । इनके साथ राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री विजय सांपला भी हैं।

Spread the love