टैक्स और पूरे दस्तावेज़ों के बिना किसी भी बस को सड़क पर चलने की आज्ञा नहीं दी जायेगीः राजा वड़िंग
चंडीगढ़, 24 अक्तूबर 2021
पंजाब परिवहन विभाग ने बस सवारियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य के यातायात क्षेत्र में और ज्यादा कुशलता लाने के उद्देश्य से आज टैक्स चोरी, अधूरे दस्तावेज़ों और गैर-कानूनी परमिटों पर बसें चलाने वाले प्राईवेट बस ऑपरेटरों के विरुद्ध चैकिंग मुहिम को और तेज करते हुए आठ जिलों में 38 बसें ज़ब्त कीं और एक बस का चालान काटा।
और पढ़ो :-अधूरा सच बोल रहे हैं सुखबीर सिंह बादल, स्वयं हैं नापाक गठजोड़ के सूत्रधार: हरपाल सिंह चीमा
चैकिंग मुहिम दौरान आज रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए.) गुरदासपुर के चैकिंग दस्ते ने परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाली 5 बसें ज़ब्त कीं, जिनमें न्यू दीप बस सर्विस, दालम और बाबा नंद बस सर्विस की एक-एक बस और राजधानी बस सर्विस की दो बसें शामिल हैं जबकि आर.टी.ए. फ़िरोज़पुर द्वारा चार बसें ज़ब्त की र्गइं, जिनमें न्यू बस सर्विस की दो बसें और राज बस सर्विस एंड टूरिस्ट बस की एक-एक बस शामिल हैं। इसी तरह, आर.टी.ए. एस.ए.एस. नगर ने चार टूरिस्ट बसें ज़ब्त की हैं, जिनमें दो बसें अशोका टूरिस्ट कंपनी और एक-एक बस साहिबा टूरिस्ट और वैष्णो यात्रा कंपनी की शामिल है। आर.टी.ए. संगरूर द्वारा नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत ऑरबिट एविएशन कंपनी की एक बस ज़ब्त की गई।
इसी तरह आर.टी.ए. फरीदकोट और श्री मुक्तसर साहिब डीपू के जनरल मैनेजर द्वारा श्री मुक्तसर साहिब में साझे तौर पर की गई चैकिंग दौरान सात बसों के कागज़ात चैक किये गए और ऑरबिट एविएशन की तीन, न्यू दीप की एक, फ़तह बस सर्विस की एक और नॉर्दर्न बस सर्विस की एक बस कब्ज़े में ली गई जबकि नॉर्दर्न बस की एक बस का चालान काटा गया।
इसी तरह, आर.टी.ए. अमृतसर के चैकिंग दस्ते ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए चार बसें ज़ब्त कीं, जिनमें न्यू दीप सर्विस, गोबिंद, भुपिन्दर बस सर्विस और मालवा बस सर्विस की एक-एक बस शामिल है, जबकि आर.टी.ए. होशियारपुर द्वारा दो मिनी बसें, छह टूरिस्ट बसें और एक स्कूल बस सहित कुल नौ बसें ज़ब्त की गईं। इसी तरह आर.टी.ए. बठिंडा ने पाँच बसें ज़ब्त की हैं, जिनमें न्यू दीप की दो बसें और डब्बवाली, राजधानी और खटड़ा बस सर्विस की एक-एक बस शामिल है।
इसी दौरान, पंजाब के परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि परिवहन विभाग अधिक व्यस्त रूटों पर अपेक्षित संख्या में बसें चलाने के साथ-साथ बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चैकिंग मुहिम का उद्देश्य प्राईवेट बस ऑपरेटरों द्वारा टैक्स सम्बन्धी नियमों के पालन को यकीनी बनाना है, जोकि अब तक बेपरवाह होकर घूम रहे थे।
श्री राजा वड़िंग ने बताया कि यह मुहिम अपने निर्णायक अंत तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब तक बिना टैक्स और दस्तावेज़ों के अलावा गैर-कानूनी परमिटों के साथ चल रही 296 बसों को ज़ब्त किया गया है और परिवहन विभाग ने टैक्स और जुर्माने के तौर पर 4.29 करोड़ रुपए की बड़ी रकम वसूल की है।