स्वरोजगार के लिए कर्जा लेने के इच्छुक नौजवान जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से तैयार किए आनलाइन लिंक पर कर सकता है अप्लाई

Gurdaspur Ghar Ghar Rozgar

होशियारपुर, 11 सितंबर:
पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आनलाइन स्व रोजगार लिंक तैयार किया गया है। इस लिंक पर जिले के नौजवान जो अपना काम धंधा करने के लिए कर्जा लेने के चाहवान है, वे अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि यह लिंक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर के फेसबुक पेज डी.बी.ई.ई होशियारपुर को लाइक व फालो कर प्राप्त किया जा सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के नौजवानों जो अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं और उनके पास अपना काम शुरु करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, वे इस लिंक पर जाकर कर्जे के लिए अप्लाई कर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रार्थी स्व रोजगार कर्जे के लिए इस लिंक पर अप्लाई करता है, उन सभी के प्रार्थना पत्रों को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से संबंधित विभागों को भेज दिया जाता है व संबंधित विभाग हर प्रार्थी से संपर्क करते हैं व कर्जे संबंधी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 62801-97708 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love