बाजार के मुकाबले दोगुने क्यूं है सरकार के कोविड केयर किटों की कीमत? – अमन अरोड़ा

Aman Arora Aap punjab

-‘आप’ ने 50 हजार ऑक्सीमीटर वाली सरकारी किटों की खरीद में 4 करोड़ के घोटाले का लगाया दोष
-मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की

 चंडीगड़, 11 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पंजाब सरकार की ओर से 50 हजार कोरोना केयर किटों की खरीद में करोड़ों रुपए के स्कैंडल के दोष लगाए हैं और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस घोटाले की समयबद्ध और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने मूल्यों के आंकड़ों से इस स्कैंडल का पर्दाफाश करते हुए कहा कि इस 8 करोड़ रुपए की खरीद में सीधा 4 करोड़ का घपला है।
अमन अरोड़ा ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि सरकार थोक में 50 हजार कोविड केयर किटें मार्केट के मुकाबले दुगनी कीमतों पर खरीद रही है, जबकि थोक के हिसाब से यह 10 से 20 प्रतिशत सस्ते मिलनीचाहीऐ हैं।
अमन अरोड़ा ने सरकार की कोविड केयर किटों में ऑक्सीमीटर समेत शामिल सभी चीजें और दवाओं की मार्केट से ली गई कुटेशन में एक किट की कुल कीमत 943 रुपए (3 आइटमों पर जीएसटी भी शामिल) बनते हैं, जबकि मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह के अनुसार सरकार की तरफ से खरीदी जा रही कोविड केयर किट की कीमत 1700 रुपए है, जो बाजार की कीमत की अपेक्षा लगभग दोगुनी बनती है। इस के अंतर्गत 50 हजार कोविड केयर किटों की लगभग साढ़े 8 करोड़ की खरीद में लगभग 4 करोड़ रुपए का सीधा घोटाला हुआ है। जिस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अमन अरोड़ा ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर इस घोटाले की समयबद्ध और उच्च स्तरीय जांच मांगी है।
अमन अरोड़ा ने सरकार को आड़े हत्थों लेते कहा कि वैसे तो सरकार हर फ्रंट पर फ्लाप हुई है, परंतु कोरोना महांमारी ने सरकारी सेहत सेवाओं का जुलूस निकाल दिया है। घटिया सेहत प्रबंध और कोरोना के कारण मौत की दर सभी देश की अपेक्षा बढ़ जाने के कारण लोगों में भारी दहशत ओर बढ़ गया है। जिस के मद्देनजर ‘आप’ ने सरकार को जगाने, लोगों की जान बचाने और जागरूक करने के लिए ऑक्सीमीटर मुहिम शुरू की। जिस से बुखला कर मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से ‘आप’ के ऑक्सीमीटरों के बारे में उल-जलूल, बेतुकी और नकारात्मिक टिप्पणियां कर रहे हैं, दूसरी तरफ खुद इन 50 हजार ऑक्सीमीटरों का आर्डर दिया है, ऊपर से इस में भी बड़ा घोटाला सामने आ गया है।
अमन अरोड़ा ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ को घेरते पूछा कि आम आदमी पार्टी के ऑक्सीमीटरों की 5 रुपए कीमत बताने वाले सुनील जाखड़ बताएं कि उस की सरकार ने ऑक्सीमीटरों की इतनी कीमत क्यों दी है?

Spread the love