कहा, एक साहसी इंसान थे स्व.इंद्रजीत सिंह जीरा
फिरोजपुर 13 दिसंबर 2021
उपमु यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को दो पंचायत घरों तथा जिम ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ विधायक जीरा कुलबीर सिह जीरा, डिप्टी कमिश्नर दविंदर सिंह तथा डीआईजी इंद्रबीर सिंह भी मंौजूद थे।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की हाज़िरी में सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल
इस मौके पर करवाए गए अलग अलग उद्घाटनी समागमों को संबोधित करते हुए उप मु यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वे विधायक कुलबीर सिंह जीरा के पिता स्व.इंद्रजीत सिंह जीरा को निजी तौर पर जानते है जो कि एक साहसी इंसान थे। उन्होंने अपने समय के दौरान बिना किसी डर के हलके को उपर उठाने के लिए निजी स्तर पर काम किया।
इस के बाद जब वे अब कमान मौजूदा विधायक उनके पुत्र कुलबीर सिंह जीरा को मिली है तब से विकास कार्यों में और तेजी आ गई है। उन्होंने कहा कि आज गांव झतरा में 35 लाख रुपये की लागत से पंचायत घर का उद्घाटन किया। उन्होंने गांववासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जगह पर पंचायत घर बना कर उन्होंने बहुत बढिय़ा काम किया है। इस दौरान उन्होंने मिल्कफैड व मार्कफैड के स्टोर यहां बनाने के लिए गांववासियों को कहा ताकि सभी को इस का और भी फायदा मिल सकें।
इस के बाद उन्होंने गांव मनसूर कलां स्थित ग्राउंड में नौजवानों के लिए बनाए गए जिम का भी रस्मी तौर पर उद्घाटन किया। इस के बाद गांव भढ़ानां में २० लाख रुपये की लागत से बनाए गए पंचायत घर का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर एसएसपी स.हरमनदीप सिंह, डीडीपीओ हरजिंदर सिंह, सरपंच हरदीप सिंह तथा स.गुरमेल सिंह सहित भारी सं या में गांववासी मौजूद थे।