प्रतापपुरा गाँव की पंचायत कैबिनेट मंत्री की मौजुदगी में कांग्रेस में शामिल

Cabinet Minister
Panchayat of village Partappura joins congress in the presence of Cabinet Minister
पंचायत को 11 लाख रुपए का चैक सौंपने के इलावा 32 लाख की लागत के साथ बनने वाले स्पोर्टस पार्क का नींव पत्थर भी रखा
अगले सैशन से सरकारी स्कूल में कामर्स विषय की पढ़ाई शुरू करने  का किया ऐलान

जलंधर, 5 दिसम्बर

पंजाब के शिक्षा मंत्री स. परगट सिंह ने आज अकालियों को राज्य के असली गद्दार बताते हुए कहा कि अकालियों ने राज्य को पूरा न होने वाला नुक्सान पहुँचाया है।

और पढ़ें :-ओमीक्रॉन वायरस से घबराने की नहीं सचेत रहने की ज़रूरत – सोनी

कैबिनेट मंत्री आज गाँव प्रतापपुरा की अकाली पंचायत के कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करने उपरांत सभा को संबोधन कर रहे थे। इस अवसर पर  सरपंच किरण, पंच हरदयाल सिंह, रणजीत सिंह, जस्सी, बलबीर कौर, संतोख सिंह, जुगराज सिंह अपने समर्थकों सहित कैबिनेट मंत्री की मौजुदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अकालियों ने राज्य और इसके लोगों के साथ द्रोह कमाया हुआ है, जिसके लिए पंजाब निवासी इनको कभी माफ़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने राज्य  को बेरहमी के साथ लूटा है, जिसका नुक़सान बादलों को भुगतना पड़ेगा।

कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि केबल माफिया, ड्रग माफिया, रेत माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया और अन्य सब बादलों के बुरे राज्य में अधिक हुए और इस माफिया ने पंजाब की दौलत को खूब लूटा। उन्होंने कहा कि इन सभी माफिया को प्राप्त बादलो  की सरप्रस्ती ने राज्य को तबाह कर रख दिया परन्तु अब इनको अपने गुनाहों की सज़ा भुगतनी पड़ेगी क्योंकि लोग इनको सबक सिखाने के लिए 2022 की मतदान का इंतज़ार कर रहे हैं। स. परगट सिंह ने कहा कि बादलों के गुनाह माफ़ करने योग्य नहीं हैं और इनको अपने गुनाहों के लिए जवाबदेह बनाया जायेगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री की तरफ से गाँव में 32 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाले स्पोर्टस पार्क का नींव पत्थर रखने के इलावा पंचायत को विकास कामों के लिए 11 लाख रुपए का चैक सौंपा गया। उन्होंने पंचायत को सभी प्रोजेक्टों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए ज़रुरी फंड देने का भरोसा भी दिया। कैबिनेट मंत्री ने अगले अकादमिक सैशन से यहाँ के सरकारी स्कूल में कामर्स विषय की पढ़ाई शुरू करने का भी ऐलान किया।

Spread the love