म्यूंसीपल कारपोरेशन यू.टी. चंडीगढ़ की आम चुनाव के मद्देनजऱ पंजाब सरकार द्वारा छुट्टी का ऐलान

PUNJAB GOVT
ਮਿਊਂਸੀਪਲ ਕਾਰਪੋਰੇਸ਼ਨ ਯੂ.ਟੀ. ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀਆਂ ਆਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

चंडीगढ़, 23 दिसंबर 2021

पंजाब सरकार ने म्यूंसीपल कारपोरेशन यू.टी. चंडीगढ़ की 24 दिसंबर, 2021 (शुक्रवार) को होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजऱ पंजाब सरकार के यू. टी., चंडीगढ़ में स्थित सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों, कारपोरेशनों और सरकारी शैक्षिक अदारों में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है। इस सम्बन्धी अधिसूचना जारी की गई है।

और पढ़े :-बेअदबी का इंसाफ दिलाने की नहीं है मुख्यमंत्री चन्नी की मंशा – हरपाल सिंह चीमा

पंजाब सरकार के परसोनल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी यू.टी. चंडीगढ़ का वोटर है और पंजाब राज्य के सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों, कारपोरेशनों और सरकारी शैक्षिक अदारों में काम करता है तो वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड पेश करके सम्बन्धी अथॉरिटी से 24 दिसंबर, 2021 (शुक्रवार) की विशेष छुट्टी ले सकेगा। यह छुट्टी अधिकारी या कर्मचारियों के छुट्टियों के खाते में से नहीं काटी जायेगी।

Spread the love