कांग्रेस यदि  भ्रष्ट और बुरे प्रदर्शन वालों को बाहर निकालने के लिए   गंभीर है तो इसे कम से कम से कम 70 विधायक बदलने की जरूरत है, अगर: सरदार सुखबीर सिंह बादल

SUKHBIR BADAL
Cong needs to replace at least 70 mlas if it is serious from weeding out corrupt and non performers – Sukhbir S Badal
पठानकोट जिले के विकास की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने और सीमावर्ती क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने का आश्वासन दिया

भोआ(पठानकोट) 29दिसंबर 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पंजाब कांग्रेस यदि भ्रष्ट और दागी नेताओं को बाहर निकालने और अच्छे प्रदर्शन के बारे में ईमानदार है तो इसे कम से कम 70 विधायकों को बदलना होगा ।

और पढ़ें :-‘पेडा’ द्वारा चण्डीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज के सहयोग से एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप 8.0 का आयोजन

अकाली दल अध्यक्ष ने यहां बसपा प्रत्याशी राकेश कुमार मजोत्रा के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करने के  बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस 22 विधायकों पर आरोप लगाकर अपने पाप नही धो सकती। सच्चाई यह है कि इसके 70 से अधिक विधायकों पर रेत और शराब माफिया चलाने के अलावा उन लोगों से छोटी-मोटी  नकदी इकटठा करने का आरोप है, जैसा कि पार्टी के भोआ विधायक जोगिंदर पाल के साथ भी हुआ है। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नही जाएगा। ‘‘ हम कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किए गए भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक आयोग का गठन करेंगें और यह सुनिश्चित करेंगें कि निर्दोषों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त सलाखों  में डाला जाएगा।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि भोआ हलके और पूरे पठानकोट जिले में जो पहले भाजपा के अधीन था ,ने सीमित विकास हुआ है। ‘‘ हम इस विसंगति को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भोआ जैसे सीमावर्ती इलाके के विकास के लिए विशेष योजनाएं लाएंगें।इन क्षेत्रों में रोजगार के विशेष अवसर पैदा किए जाएंगें। उन्होने कहा कि हम व्यक्तिगत रूप से पठानकोट के विकास की निगरानी करेंगें, जिसमें एक बड़े बागवानी और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने की क्षमता है।

अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि शिअद-बसपा गठबंधन सरकार शिक्षापर ध्यान केंद्रित करेगी और प्रत्येक ब्लॉक मेें मेगा स्कूल बनाएगी।‘‘ हमारा जोर प्रत्येक ब्लॉक में अत्यंत आधुनिक सुविधाओं वाले मेगा स्कूल बनाने पर होगा। इस तरह हम सीमित सुविधाओं और शिक्षकों की कमी वाले छोटे स्कूलों को बंद करेंगें उन्होने यह भी घोषणा की कि अगली गठबंधन सरकार सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सभी तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करेेगी। उन्होने कहा कि देश विदेश में पढ़ाई के खर्च के लिए छात्रों को 10 लाख रूपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। उन्होने कहा कि युवा उद्यमियों को भी पांच लाख रूपये के ब्याज मुक्त कर्जा प्रदान किया जाएगा।

अकाली दल अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल का यूथ अकाली दल तथा एसओआई के कार्यकर्ताओं ने तारागढ़ कस्बे में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया।यह नौजवान उन्हे तारागढ़ अनाज मंडी स्थित रैली पंडाल तक फूलों की बारिश की गई तथा माला पहनाई गई। उन्होने इस हलके की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न गुरुद्वारों और मंदिरों में भी माथा टेका। इस अवसर पर अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता गुरबचन सिंह बब्बेहाली और पूर्व विधायक अशोक शर्मा भी मौजूद थे।

Spread the love