लोगों ने किया मान का जोरदार स्वागत
धुरी/ संगरूर, 23 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र धुरी के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान भगवंत मान ने दावा किया कि,‘‘10 मार्च को देश की मीडिया पंजाब की जनता द्वारा आम आदमी पार्टी के हक में किए बड़े फतवे का ऐलान करेगा। पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। भ्रष्ट और लुटेरी सत्ताधारी पार्टियों से नाराज पंजाब के लोग 20 फरवरी को वोटिंग मशीन में झाड़ू का बटन दबाएंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।’’
और पढ़ें :-कांग्रेस और बीजेपी, एक दूसरे की ही ‘बी’ पार्टी: सतिंदर जैन
रविवार को भगवंत मान आप द्वारा धुरी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पहली बार धुरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और संगरूर शहर के ननकियाना चौक से अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की, जहां बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए मान के समर्थकों ने भगवंत मान और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। ननकियाना चौक से मान का कारवां लड्डा, कांझला, हसनपुर, मुलेवाल, ककड़वाल, रणीके और भुगरां से होते हुए अलग-अलग गांवों से होकर गुजरा और बड़ा होता गया। इस मौके पर सड़कों पर गांव वासियों ने भगवंत मान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन पर फूलों की वर्षा की। बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मान के समर्थक जोश से भरे हुए थे। जगह जगह उनके समर्थक मान को स्मृति चिन्ह देकर और हाथ मिलाकर अपनी खुशी प्रकट कर रहे थे।
गांवों की महिलाएं में भी भगवंत मान के प्रति बेहद उत्साह देखने को मिला। इन महिलाओं ने विशेषकर बुजुर्ग महिलाओं ने भगवंत मान के सिर पर हाथ रखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। मान को आशीर्वाद देते हुए एक बूढ़ी माता ने मान से कहा, “बेटा, चिट्टा जहर से छुटकारा दिलाओ। नशे से रोजाना हो रही हमारे बच्चों की मौत का दर्द अब और बर्दाश्त नहीं होता।” भगवंत मान ने माता को विश्वास दिलाया कि पंजाब की बागडोर आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में लेने के तुरंत बाद ड्रग तस्करों के साथ-साथ हर तरह के माफिया को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। बेरोजगार घूम रहे नौजवानों के लिए बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाए जाऐंगे। नौजवानों को काबिल बनाया जाएगा और नए मौके दिए जाएंगे, उन्हें बेरोज़गारों को सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि रोजगार दाता भी बनाया जायेगा।
धूरी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा, “धुरी मेरा घर है। यहां के लोगों से मेरा सुख दुख का रिश्ता है। मेरे चाचा, चाची, दोस्त और रिश्तेदार यहां रहते हैं। धूरी के लोगों ने लोकसभा चुनावों में 30 हजार से अधिक मतों से धुरी के लोगों ने मुझे बढ़त दिलाई और शान से लोकसभा पहुंचाया। मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपने खिलाफ धुरी से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी और कहा चन्नी धुरी आएं हम उनका स्वागत करेंगे। इस मौके पर भगवंत मान के साथ जिला और राज्य स्तर के नेताओं सहित भारी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।