लुधियाना, 30 जनवरी
बाबा इकबाल सिंह जी बडू साहिब, कलगीधर ट्रस्ट के संस्थापक, शिरोमणि पंथ रतन में से एक और सिख जगत के अत्यधिक सम्मानित सामाजिक-आध्यात्मिक व्यक्तित्व के मालिक।
और पढ़ें :-विजय सांपला ने दाखिल किया नामांकन, सोमप्रकाश बने प्रस्तावक
सिख समुदाय के ऐसे गौरवशाली और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के निधन पर आज गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज लुधियाना में आयोजित शोक सभा में गुजरांवाला खालसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. ऐस. पी सिंह, मानद सचिव डॉ. अरविंदर सिंह , परिषद के सदस्य, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंदर सिंह, प्रो. मंजीत सिंह छाबड़ा निदेशक जी.जी एन.आई. एम टी, जी. जी. एन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. गुनमीत कौर, जी. जी.एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य पो. शिखा सहजपाल और सभी स्टाफ सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए बाबा इकबाल सिंह जी बारू साहिब की स्मृति और समाज सेवा, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने बाबा इकबाल सिंह जी द्वारा 100 वर्ष पूरे होने पर गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज के गुरुद्वारा साहिब के नए भवन के शिलान्यास का भी स्मरण किया.