मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन ने किए अनेक पहल

मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन ने किए अनेक पहल
मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन ने किए अनेक पहल
फाजिल्का 20 फरवरी 2022
फाजिल्का की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती बबीता क्लेर के नेतृत्व में फाजिल्का जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अनेक पहल की गई।बीतें दिन जहां उपायुक्त ने खुद मेहंदी लगाकर मतदान करने का संदेश देते हुए सलोगन से मेहंदी लगवाई वही खुद भी दीवयाग, युवाओं और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया था।

और पढ़ें :-भ्रष्ट पार्टियां आज से शराब-पैसा बांटेगी, उनसे सावधान रहें – भगवंत मान

मतदाताओं के स्वागत के लिए इस मौके मॉडर्न बूथ, पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ और लाइव इलेक्शन मस्कट शेरा भी मतदाताओ के स्वागत के लिए मौजूद थे। इसके अलावा इन बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।
इसके अलावा इंदौरा ब्रदर्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा अबोहर, जलालाबाद और फाजिल्का में भी लाइव शो करके मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। समूह के प्रमुख गायक अंकित इंदौरा के साथ-साथ, अविस इंदौरा, अमन इंदौरा और सावन ठठई ने लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसीए एनएसएस और स्काउट स्वयंसेवक आने वाले मतदाताओं की सहायता के लिए तैनात किए गए है।
Spread the love