राजा अमरिन्दर अपनी पंजाब के प्रति नाकामी को छिपाने के लिए कर रहे हैं गलत बयानबाजी -अमन अरोड़ा

ਤਿੰਨ ਆਰਡੀਨੈਂਸ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਬਿਜਲੀ ਬਿਲ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੋਧੀ -ਅਮਨ ਅਰੋੜਾ

मुख्यमंत्री का बयान, ‘किसानों के आंदोलन से पंजाब को बहुत बड़ा खतरा’ सिर्फ किसानों को बदनाम करने वाला ब्यान 

चंडीगढ़, 29 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने राजा अमरिन्दर सिंह की ओर से दिए बयान कि ‘पंजाब में किसानों के चल रहे आंदोलन के कारण पंजाब का माहौल खराब हो सकता है’ को गलत करार देते कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब ऐसी बयानबाजी करके अपनी पंजाब के प्रति अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान में अमन अरोड़ा ने कहा कि राजा अमरिन्दर सिंह बयान दे रहे हैं कि पंजाब को किसानों के आंदोलन से बहुत बड़ा खतरा है, तो प्रदेश का मुख्य मंत्री और गृह मंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि यदि उनके पास कोई सबूत या जानकारी है तो वह यह जानकारी केंद्र सरकार के साथ सांझ करें और इस पर तुरंत कार्यवाही करें जिससे किसी भी कीमत पर पंजाब का माहौल खराब न हो सके।
अमन अरोड़ा ने बताया कि 5 साल पहले 2017 के चुनाव से पहले मौड़ बम धमाके ने पूरी तरह से पंजाब की राजनीति को बदल कर रख दिया था और आज कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के 4 सालों बाद पंजाब का हर वर्ग अपने आप को ठग्गा और लूटा हुआ महसूस कर रहा है।
अरोड़ा ने कहा कि इस में कोई दो राए नहीं है कि किसान विरोधी काले कानून बना कर केंद्र सरकार किसानों, खेती-मजदूरों, पल्लेदारों, मुनीमों, आढतियों, छोटे दुकानदारों और ग्रामीण अर्थचारे की रीड की हड्डी तोडऩे की कोशिशें कर रही है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि विभिन्न किसान जत्थेबंदियों की ओर से किसान विरोधी बिलों को लेकर किये जा रहे शांतमई ढंग के साथ धरना-प्रदर्शन का पूरे पंजाब में से अलग-अलग संगठनों का मिल रहा समर्थन एक प्रशंसनीय कदम है। वहीं राजा अमरिन्दर सिंह की ओर से हलके दर्जे और तर्कहीण जैसी बयानबाजी करने से प्रदेश का माहौल खराब करने वाला कदम है और किसानों को बदनाम करन वाली बातें।
अमन अरोड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री राजा अमरिन्दर सिंह को निवेदन करते कहा कि ‘राजा साहिब’ अपनी पंजाब के प्रति नाकामी को छिपाने के लिए ऐसी गलत बयानबाजी से गुरेज करें और उन्होंने (राजा अमरिंदर सिंह)सत्ता में आने से पहले पंजाब की जनता के साथ जो विकराल समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए कसमें खाई थी, उन समस्याओं को पूरा करने में अपना ‘फोकस’ करे, न कि किसान भाइओं को बदनाम करने वाली बातें करें।

Spread the love