चंडीगढ़, 26 सितंबर- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के प्रदेशभर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री ने जहां एक ओर पुल निर्माण की सभी परियोजनाओं की समय सीमा निर्धारित की, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर निर्माण की प्रगति का जायजा लेते रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण यह कोशिश करें कि निर्माण निर्धारित समय अवधि में ही पूरा हो और परियोजना पूरी करने में बेवजह देरी ना हो। बैठक में उन्होंने प्रदेश में 55 पुल निर्माण परियोजनाओं पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान गुरुग्राम जिला से संबंधित तीन पुल परियोजनाओं पर चर्चा हुई। इनमें लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता श्री राजीव यादव ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि गांव धनवापुर के पास 8.12 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जोकि लगभग एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार, फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड़ पर गांव बंधवाड़ी के पास लगभग 11.22 करोड़ रूपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम में मुख्य बस अड्डे के पास राव महावीर सिंह चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस परियोजना का लगभग 11 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है और इसमें राव महावीर सिंह चौक तथा महाराजा अग्रसैन चौक के चौराहों का सुधारीकरण भी शामिल है। पूरी परियोजना की लागत लगभग 56 करोड़ रूपए है।
इस अवसर पर बैठक में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परियोजना का नींव पत्थर रखवाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति हो, जगह सभी विवादों से मुक्त हो तथा उसकी वित्तीय लागत का सही अनुमान लगाया जाए। उसी अनुसार परियोजना को पूर्ण करने का समय भी निर्धारित करवाएं, उसके बाद निर्माण निश्चित अवधि में ही पूरा हो।