प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर 93 लाभार्थी बच्चों ने वर्चुअली सुना प्रधानमंत्री का संवाद
कोरोना महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिला पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ
चंडीगढ़, 30 मई – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनकी तकलीफ को शब्दों में कह पाना मुश्किल है। उन बच्चों के सामने आज अलग-अलग चुनौतियों का अंबार लगा है। ऐसी चुनौतियों को कम करने के लिए ही पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन एक छोटा सा प्रयास है। हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे बच्चों के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री सोमवार को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की लाभ राशि जारी करते हुए इसके लाभार्थी बच्चों से वर्चुअली बात कर रहे थे।
हरियाणा में अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर 93 लाभार्थी बच्चों ने प्रधानमंत्री का संवाद सुना। इस योजना से जुड़े अलग-अलग लाभपत्र के सर्टिफिकेट व आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड मुख्यालयों पर मौजूद मुख्यातिथियों द्वारा लाभार्थी बच्चों को वितरित किए गए। योजना के नोडल महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कैथल जिले से वर्चुअली जुड़ीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम केयर्स योजना के तहत लाभ देने की व्यवस्था की गई है। ऐसे बच्चों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है। योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 29 मई 2021 को की गई थी। यह योजना वित्तीय सहायता, भोजनालय, आवास, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा के लिए सहायता प्रदान करती है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक हेमा शर्मा भी मौजूद रही।
भिवानी में कृषि मंत्री और सांसद ने वितरित किए लाभ
इसी कड़ी में भिवानी से हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल व भिवानी के सांसद श्री धर्मबीर जुड़े। श्री दलाल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से अनाथ हुए बच्चों का शिक्षा, स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य के लिए सर्वांगीण विकास होगा तथा सरकार द्वारा इन बच्चों के सामने कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना बहुत ही मददगार साबित होगी। कृषि मंत्री और सांसद ने बच्चों को लाभपत्र वितरित किए।
रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने सौंपे लाभपत्र
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है उन बच्चों की परवरिश व शिक्षा का जिम्मा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लिया है जोकि सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनसहभागिता के साथ जरूरतमंद बच्चों की मदद सरकार द्वारा की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र बच्चों को उनके द्वारा लाभपत्र सौंपा गया।
कुरुक्षेत्र में सांसद, विधायक और जिला उपायुक्त ने वितरित किए लाभ पत्र
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सोमवार को कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्री सुभाष सुधा व उपायुक्त मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र के 3 लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपये जमा करवाने के बाद बैंक पास बुक दी। इसके साथ-साथ 5 लाख रुपए तक की राशि का इलाज करवाने के लिए स्वास्थ्य कार्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए।
अम्बाला लोकसभा सांसद रत्न लाल कटारिया ने 3 बच्चों को दिए लाभपत्र
अम्बाला शहर स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हाल में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत अम्बाला लोकसभा सांसद रत्न लाल कटारिया, विधायक असीम गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा ने 3 बच्चों को लाभपत्र दिए। उन्हें सहायता किट वितरित की गई।
हिसार में सांसद डीपी वत्स ने वितरित किए लाभपत्र
सांसद डीपी वत्स ने सोमवार को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बच्चों को लाभपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह महत्वपूर्ण योजना चलाई गई है, जिससे बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं।
करनाल में जिला उपायुक्त व मेयर ने दिए लाभ पत्र
करनाल के लघु सचिवालय सभागार में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता और उपायुक्त अनीश यादव ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थी बच्चों को लाभपत्र वितरित किए। जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना माता-पिता खोने वाले बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है। इससे वे भविष्य में नई ऊंचाईयां हासिल कर सकते हैं।
कोरोना में माता-पिता खोने वाले बच्चों का सहारा बनी सरकार: उपायुक्त यमुनानगर
यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ से बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेंगा और शिक्षा के माध्यम से भी बच्चे सशक्त बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही अब ऐसे बच्चों के अभिभावक सरकार बनी है। इसी कड़ी में इन बच्चों को लाभ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की किट भेंट की है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फतेहाबाद में नगराधीश सुरेश कुमार ने वितरित किए लाभपत्र
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन के लाभार्थियों को फतेहाबाद के नगराधीश श्री सुरेश कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किए। नगराधीश सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी आपदा के दौर में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 29 मई 2021 को की गई थी। इस योजना में जिला के आठ बच्चों को कवर किया गया है जो अब केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का पात्र बन पढ़ाई कर रहे हैं।
सिरसा में उपायुक्त ने दिए लाभपत्र
सिरसा में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने लाभार्थी बच्चों को एक-एक फोल्डर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र, उपायुक्त का स्नेह पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री की तरफ से पोस्ट ऑफिस में बच्चे के खाते की कॉपी तथा पीएम केयर की गाइडलाइन शामिल हैं।
सोनीपत में उपायुक्त ने दिए लाभपत्र
सोनीपत में उपायुक्त ललित सिवाच ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले तीन बच्चों को पीएम केयर्स स्कीम के तहत 18 लाख 46 हजार 320 रुपये की सहायता राशि भेंट (बैंक पासबुक) की। उन्होंने कहा कि एक बच्चे को 4 लाख 46 हजार 750 रुपये तथा दूसरे बच्चे को 5 लाख 98 हजार 850 रुपये और तीसरे बच्चे को 8 लाख 720 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस सहायता राशि की इन बच्चों के नाम एफडी करवाई जाएगी, जो कि इनकी 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात इन्हें (10 लाख रुपये) प्राप्त होगी।
गुरुग्राम में अतिरिक्त उपायुक्त ने सौंपा लाभपत्र
गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बच्चों को एक-एक बैग दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र, उपायुक्त का स्नेह पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री की तरफ से पोस्ट ऑफिस में बच्चे के खाते की कॉपी तथा पीएम केयर की गाइडलाइन शामिल हैं।
झज्जर में 3 बच्चों को मिला पीएम केयर्स के तहत लाभपत्र
झज्जर में जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने 3 बच्चों को स्नेह पत्र और लाभ पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी बच्चों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों को आर्शीवाद दिया है।