पंजाब सरकार द्वारा सुहेलेवाला माइनर के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपए जारी

cm bhagwant mann
CM Bhagwant Mann
फाजिल्का जिले का तकरीबन 5000 एकड़ क्षेत्रफल आएगा नहरी पानी की सिंचाई अधीन
चण्डीगढ़, 9 जून :- 
फाजिल्का जिले में सिंचाई प्रणाली को और मज़बूत करने एवं कृषि के लिए नहरी पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सुहेलेवाला माइनर के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। बताने योग्य है कि इस सरहदी जिले के किसानों की यह काफी देर की माँग थी।
गाँव सुहेलेवाला से चक्क बाहमनी वाला तक इस माइनर का 15 किलोमीटर विस्तार मुकम्मल होने के उपरांत जलालाबाद ब्लॉक के गाँवों के लगभग 5000 एकड़ क्षेत्रफल को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे सुहेलेवाला, चक्क ढाब, खुशहाल जोईयाँ, चक्क पंजकोही, चक्क कबरवाला, चक्क गुलाम रसूलवाला, चक्क बलोचा और चक्क बाहमनी वाला गाँवों को लाभ होगा।
पंजाब के जल संसाधन मंत्री श्री ब्रम शंकर जिम्पा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुहेलेवाला माइनर के विस्तार और अपग्रेडेशन का काम निर्धारित समय में मुकम्मल करने के साथ-साथ काम की गुणवत्ता को भी बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि के लिए नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। इस दौरान जलालाबाद से विधायक श्री जगदीप कम्बोज गोल्डी ने यह राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और जल संसाधन मंत्री का धन्यवाद किया।
Spread the love