सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास विभाग में तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़, 23 जूनः
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा तरस के आधार पर रोज़गार से जुड़े मुद्दों के तत्काल समाधान संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास विभाग में दो युवाओं को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए। सेवादार मंदीप विरदी को बाल विकास प्राजैक्ट अफ़सर कार्यालय फिल्लौर और सेवादार नरिंदर कुमार को ज़िला प्रोग्राम अफ़सर कार्यालय एसबीएस नगर में तैनात किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दोनों कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें समर्पण भावना एवं ईमानदारी से काम करने के लिए कहा। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में तरस के आधार पर लंबित पड़े मामलों को तुरंत निपटाया जाए।
Spread the love