माइक्रो एंटरप्राईजेस को बढावा देने के लिए अंबाला में स्थापित होगा आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

Anil Vij directed all the Police Commissioners and Superintendents of Police to be deployed at crowded places so that COVID-19 guidelines can be strictly adhered to

आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट में विभिन्न तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी

चंडीगढ़, 1 जुलाई :- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योगों (माइक्रो एंटरप्राईजिस) को बढावा देने के लिए अंबाला में आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट (आदर्श औद्योगिक एस्टेट) स्थापित की जाएगी जिसमें लघु एवं कुटीर उद्योगों को संचालित करने वाले उद्यमियों के लिए विभिन्न तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
श्री विज आज यहां एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
श्री विज ने कहा कि अंबाला में आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट (आदर्श औद्योगिक एस्टेट) को स्थापित करने से साइंस इण्डस्ट्रीज को बढावा मिलेगा।  राज्य की खुशहाली में छोटे, लघु एवं कुटीर उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। श्री विज ने कहा कि अंबाला में आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट (आदर्श औद्योगिक एस्टेट) को स्थापित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी शुरू कर दी गई हैं।

कॉमन फेसिलीटी सेंटर बनेगा-विज
बैठक में अधिकारियों ने श्री विज को अवगत कराया कि लघु एवं कुटीर उद्योगों को संचालित करने वाले उद्यमियों के लिए कॉमन फेसिलीटी सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि उद्यमियों को उनके उद्यमों को चलाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों और एक ही स्थान पर उन्हें सुविधांए उपलब्ध हो सकें।

कॉमन टूलरूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाने पर चर्चा
इसके अलावा, आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट में लघु एवं कुटीर उद्योगों में बनने वाले सामान इत्यादि के लिए प्रदर्शनी हेतु एक स्थान को चिन्हित कर निर्धारित किया जाएगा ताकि समय-समय पर प्रदर्शनी इत्यादि लगाई जा सकें। ऐसे ही, कॉमन टूल रूम की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह, सरकार की पदमा योजना के अंतर्गत भी विभिन्न सुविधाएं जैसे ऋण इत्यादि की सुविधा लघु एवं कुटीर उद्यमियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट, अंबाला में बनेंगी फलैटड फैक्ट्रियां
बैठक में अधिकारियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि लघु एवं कुटीर उद्योग को बढावा देने के लिए आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट, अंबाला में फलैटड फैक्ट्रियां तैयार की जाएंगी और इन्हें छोटे उद्यमियों को लीज पर दिया जाएगा। इसके अलावा, डीलरों इत्यादि हितधारकों के लिए भी आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट में जगह निर्धारित की जाएगी।

एस्टेट को स्थापित करने  के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी-विकास गुप्ता
बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता ने कहा कि आईडियल इण्डस्ट्रियल एस्टेट को स्थापित करने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ताकि इस एस्टेट को स्थापित कर लघु एवं कुटीर उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सकें।

बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता व मुख्य समन्वयक उद्योग श्री सुनील शर्मा उपस्थित थे।

 

श्रीमद्भगवद्गीता सर्वधर्म का ग्रंथ – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Spread the love