पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा लम्पी स्किन्न की रोकथाम के लिए ज़िलों को 76 लाख रुपए जारी

सरहदी ज़िलों गुरदासपुर, अमृतसर, तरन तारन, फ़ाज़िल्का और फ़िरोज़पुर को 5-5 लाख रुपए एवं बाकी ज़िलों को 3-3 लाख रुपए दिए

 

डिप्टी डायरैक्टरों को क्षेत्रों के निरंतर दौरे करने के सख़्त निर्देश

 

मंत्री द्वारा पशु पालकों को संयम बरतने की अपील

 

चंडीगढ़, 3 अगस्तः

 

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के पशुओं में फैली लम्पी स्किन्न बीमारी की रोकथाम और बचाव के लिए फ़ंड जारी करने की हिदायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा दवाओं की ख़रीद और अन्य रोकथाम एवं जागरूकता गतिविधियों के लिए समूह ज़िलों को 76 लाख रुपए जारी किये गए हैं।

 

स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सरहदी ज़िलों में इस बीमारी के ज़्यादा फैलने की रिपोर्टें हैं। इसलिए सरहदी ज़िलों गुरदासपुर, अमृतसर, तरन तारन, फ़ाज़िल्का और फ़िरोज़ुपर को 5-5 लाख रुपए जारी किये गए हैं और बाकी ज़िलों को 3-3 लाख रुपए के फ़ंड दिए गए हैं ताकि ज़िला अधिकारियों को ज़रूरी दवाओं की ख़रीद में कोई दिक्कत न आए और वह बीमारी की रोकथाम के लिए किसानों, पशु पालकों और आम लोगों को निरंतर जागरूक कर सकें।

 

मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा बीमारी से बचाव के लिए एडवाइज़री और ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी करके अधिकारियों को इसका सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पशु पालन मंत्री ने ज़िलों में तैनात डिप्टी डायरैक्टरों को सख़्त हिदायत की कि वे अपने अधीन क्षेत्रों के निरंतर दौरे करते रहें। उन्होंने कहा कि ख़ास तौर पर पशु फार्मों में दौरे करके स्थिति पर नज़र रखी जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी गाँवों के पशु पालकों/किसानों को बीमारी के लक्षणों/रोकथाम के तरीकों संबंधी अवगत करवाना निरंतर जारी रखें।

 

मंत्री ने किसानों को भी अपील की कि यह संक्रमण की बीमारी गायों में ज़्यादा फैलती है और मक्खी/मच्छर इस बीमारी के फैलाने का कारण बनते हैं। इसलिए प्रभावित पशुओं को पहल के आधार पर सेहतमंद पशुओं से अलग किया जाये और हो सके तो पशुओं पर मच्छरदानी लगा कर रखी जाये। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के समूह अधिकारी और कर्मचारी पशु-पालकों की हर पक्ष से सहायता कर रहे हैं। इसलिए पशु पालक किसी घबराहट में न आएं और संयम से काम लेते हुये एहतियात बरतें।
Spread the love