दिल्ली शिक्षा मॉडल पर न्यूयॉर्क टाइम्स का लेख एक विज्ञापन था, इस आरोप पर मलविंदर कंग ने कहा- न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्पष्ट किया है, यह प्रामाणिक खबर है
चंडीगढ़, 19 अगस्त 2022
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के न्यूयॉर्क टाइम्स वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि खैहरा ने केवल खबरों में बने रहने के लिए फर्जी खबर फैलाई है। इस हरकत के लिए खैहरा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
और पढ़ें :-अनुशासन कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों की गंभीरता की पड़ताल की
‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बयान जारी कर कहा कि सुखपाल खैहरा ने जानबूझकर दिल्ली मॉडल पर न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने की कवरेज को फर्जी बताया, जबकि अखबार ने खुद आज स्पष्ट किया कि यह खबर प्रमाणिक है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता करती है। कंग ने खैहरा को गुमराह करने वाली मिसाइल करार देते हुए कंग ने कहां किया तो खैहरा अपने दावे पर सबूत पेश करें नहीं तो आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश के लिए बिना शर्त माफी मांगे।
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने विपक्ष के दावों का खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि दिल्ली शिक्षा मॉडल पर लेख प्रामाणिक है। लेकिन खैहरा ने फिर भी अपना राजनीतिक प्रतिशोध लिया और आप पार्टी के खिलाफ फर्जी खबरें जारी की।