चंडीगढ़, 3 सितम्बरः-
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए बुनियादी सहूलतें यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा के दिशा-निर्देशों पर पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने एल. ई. डी. आधारित दोषपूर्ण या काम न करने वाली सोलर स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत करने और ख़राब की जगह नयी लाईटों लगाने सम्बन्धी रेट कंट्रैक्ट के लिए ऑनलाइन टैंडरों की माँग की है।नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पेडा की तरफ से राज्य के अलग-अलग गाँवों में लगभग 48,000 सोलर स्ट्रीट लाईटों लगाई गई थीं, जिनकी 5 सालों की वारंटी ख़त्म होने पर पेडा ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों/ संस्थाओं में ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाईटों को दुरुस्त करने और फिर चालू करने के लिए ई-टैंडर माँगे हैं।
उन्होंने बताया कि सफल बोलीकारों को सालाना मेनटेनेंस कंट्रैक्ट (ए. एम. सी.) सहीबद्ध करना होगा, जिसमें इन 48000 सोलर स्ट्रीट लाईटों की 5 साल की वारंटी शामिल होगी जिससे यह सभी लाईटें इस मियाद के दौरान सुचारू रूप में काम करती रहें।
टैंडर जमा करवाने की आखिरी तारीख़ 20 सितम्बर, 2022 है और टैंडर 23 सितम्बर, 2022 को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक कंपनियां और जानकारी के लिए वैबसाईट eproc.punjab.gov पर लॉग- इन कर सकतीं हैं।
ज़िक्रयोग्य है कि पेडा पंजाब में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/ प्रोजैक्टों और ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों के प्रसार और विकास के लिए राज्य की नोडल एजेंसी है।