शिक्षा मंत्री के हुक्मों पर रिश्वत की माँग करने वाला विभागीय क्लर्क मुअत्तल

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

चंडीगढ़, 6 अक्तूबरः- 

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार रहित सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि आज प्रातःकाल किसी व्यक्ति ने उनको शिकायत की थी कि ज़िला शिक्षा अफ़सर सी. सै. पठानकोट के दफ़्तर में तैनात क्लर्क अरुण कुमार जायज़ काम करने के बदले भी 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था।
शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करवाई थी।
स. बैंस ने बताया कि उन्होंने शिकायत सम्बन्धी तुरंत प्राथमिक जांच करवाई और दोष सही पाये गए।
जिस पर उन्होंने डी. पी. आई. सेकंडरी शिक्षा को हुक्म दिए कि अरुण कुमार क्लर्क को तुरंत मुअत्तल किया जाये। जिस सम्बन्धी विभागीय हुक्म जारी कर दिए गए हैं।

 

और पढ़ें :-  स्वास्थ्य मंत्री ने 15 करोड़ की लागत वाली सपैकट- सी टी और पैट- सी टी खरीदने की दी मंजूरी

Spread the love