विदेशों में भारतीय दूतावासों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मुखियों ने टीम इनवैस्ट पंजाब के साथ किया विचार-विमर्श
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर :-
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों के मुखियों से सहयोग की माँग की है।
विदेशों में भारतीय दूतावासों के मुखियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज सॉफ्टवेयर प्रौद्यौगिकी पार्क आफ इंडिया ( एस. टी. पी. आई.) मोहाली में स्टार्टअप्प पंजाब हब (न्यूरोन) का दौरा किया और इनवैस्ट पंजाब की टीम के साथ बातचीत की। इस प्रतिनिधिमंडल में अमरीका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू, नीदरलैंड में भारत के राजदूत रीनत संधू, रूस में भारत के राजदूत पवन कपूर, तुर्की में भारत के राजदूत डा. वरिन्दर कुमार पाल, मंगोलिया में भारत के राजदूत महिंद्र प्रताप सिंह और टोगो में भारत के राजदूत संजीव टंडन ने प्रमुख सचिव निवेश प्रमोशन दलीप कुमार, सीईओ इनवैस्ट पंजाब कमल किशोर यादव और एसीईयो इनवैस्ट पंजाब उमा शंकर गुप्ता के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर पेशकारी देते हुए सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब कमल किशोर यादव ने पंजाब में निवेशकों को प्रोजैक्ट के संकल्प और योजनाबंदी के बाद व्यवहारिक रूप देने और बाद में देखभाल की सुविधा देने के लिए इनवैस्ट पंजाब के वन-स्टॉप-आफिस माडल के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियाँ, सड़क, रेलवे और हवाई संपर्क के मामले में पंजाब की कुनैकटीविटी, बिना किसी निवास पाबंदियों के अनुकूल काम संबंधों और निर्विघ्न बिजली सप्लाई के बारे बताया, जो पंजाब में अपने संचालन स्थापित करने की कोशिश कर रहे कारोबारों के लिए सहायक है। पंजाब के औद्योगिक अनुकूल माहौल की ख़ूबियाँ और विश्व के लिए इसकी संभावनाओं संबंधी चर्चा करते हुए सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब ने भारतीय राजदूतों के साथ पंजाब और सम्बन्धित देशों के दरमियान व्यापार और सहयोग के अलग-अलग मौकों के बारे भी बताया।
श्री यादव ने दूतावासों के मुखियों को विनती की कि वे अपने देश/क्षेत्र से राज्य में निवेश आकर्षित करने में सहयोग दें। उन्होंने फरवरी 2023 में होने जा रहे इनवैस्ट पंजाब सम्मेलन के लिए राजदूतों और निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल को भी न्योता दिया।
इस दौरान, डैलीगेटों ने पंजाब में व्यापार करने में सुविधा और औद्योगिक विकास को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के यत्नों की सराहना की और पंजाब के साथ लम्बे समय के लिए द्विपक्षीय लाभदायक सम्बन्ध बनाने की उम्मीद अभिव्यक्त की। उन्होंने ग्रेहा 5 दर्जा प्राप्त टियर- III डाटा सैंटर, न्यूरोन सैंटर आफ एक्सीलेंस और एस. टी. पी. आई. मोहाली में पूरी तरह से लैस इनक्यूबेशन स्पेस समेत अत्याधुनिक संस्थानों का भी दौरा किया। डैलीगेटों ने एसटीपीआयी मोहाली में स्थित ऐग्रीटैक्क, मैडीटैक, आईटी/ आईटीईऐस आदि जैसे अलग-अलग सैक्टरों में राज्य के अग्रणी स्टार्टअप्पस के साथ भी बातचीत की।
—-